सीताराम येचुरी का नहीं होगा अंतिम संस्कार, एम्स को मेडिकल रिसर्च के लिए किया जाएगा पार्थिव शरीर दान

AIIMS ने बताया, "सीताराम येचुरी का 3:05 बजे निमोनिया की वजह से निधन हो गया। उनके परिवार ने शव दिल्ली AIIMS को शोध और पढ़ाई के लिए सौंप दिया है।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी का गुरुवार को दिल्ली एम्स में निधन हो गया। उन्होंने 72 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। आपको बता दें, वह बीते 23 दिनों से दिल्ली एम्स में भर्ती थे। वह सांस संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। निधन की खबर के बीच ये खबर भी है कि सीताराम येचुरी का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। उनके परिजनों ने जानकारी दी है।

जानकारी के मुताबिक, AIIMS के एनाटोमी विभाग में सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी के शव का सलेपन हो रहा है। यहां से थोड़ी देर में शव मोर्चरी में भेज दिया जाएगी। आज रात और कल दिनभर यहां रखने के बाद शुक्रवार की शाम शव को उनके वसंत कुंज स्थित आवास ले जाया जाएगा। परिवार और रिलेटिव दर्शन करेंगे।

परिजनों ने बताया कि रातभर शव वहीं रहेगा फिर अगले दिन यानी शनिवार सुबह 11 बजे गोल मार्केट स्थित सीपीएम हेडक्वार्टर में देशभर के उनके समर्थकों के दर्शनार्थ रखा जाएगा। उनका दाह संस्कार नहीं होगा। बॉडी AIIMS को दान की गई है। इसलिए शनिवार शाम समर्थकों के दर्शन के उपरांत शव वापस AIIMS लाया जाएगा।

सीताराम येचुरी 19 अगस्त से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे। सीपीएम महासचिव और राज्यसभा के पूर्व सदस्य सीताराम येचुरी ने गुरुवार दोपहर को अस्पताल में ही आखिरी सांस ली। उन्हें चेस्ट इंफेक्शन और न्यूमोनिया की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एम्स के मल्टी-स्पेशियलिटी विभाग के डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia