BJP को राजस्थान में हिंदुत्व को अपना एजेंडा नहीं बनाने देंगे, सभी धर्म, जातियां और वर्ग मिलकर करेंगे राजनीति: अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम बीजेपी को राजस्थान में हिंदुत्व को अपना एजेंडा नहीं बनाने देंगे। राज्य में सभी धर्म, जातियां और वर्ग मिलकर राजनीति करेंगे।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया है कि कांग्रेस को बीजेपी की तुलना में हिंदू धर्म में अधिक विश्वास है। उन्होंने कहा कि हम बीजेपी को राजस्थान में हिंदुत्व को अपना एजेंडा नहीं बनाने देंगे। राज्य में सभी धर्म, जातियां और वर्ग मिलकर राजनीति करेंगे।

मुख्यमंत्री गहलोत ने बुधवार को चक्रवात प्रभावित पाली-जालौर जिलों के दौरे के दौरान कहा कि बीजेपी की तुलना में कांग्रेस को हिंदू धर्म में अधिक विश्वास है। भगवा पार्टी में कई ऐसे लोग हैं जिनका हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। वे सिर्फ राम मंदिर निर्माण पर राजनीति करने के लिए हिंदू बने हैं। धीरे-धीरे, अब उनके रहस्य खुल रहे हैं।


मीडिया से बातचीत करते हुए गहलोत ने कहा कि उनकी पार्टी गायों की सेवा के लिए आगे बढ़ी है। उन्होंने बताया कि हमने सबसे पहले गायों की सेवा का काम करते हुए अनुदान भी दिया, लेकिन इसके नाम पर कभी वोट नहीं मांगा। गायों के लिए बहुत कम काम करने के बावजूद, बीजेपी खुलेआम 'गौमाता' के नाम पर वोट मांगती है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia