अशोक गहलोत ने राजस्थान को दी 19 नए जिलों की सौगात, जयपुर के चार तो जोधपुर के तीन भाग हुए

अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना कुचामन, दूदू, गंगापुरसिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपुतली बहरोड़, खैरथल, नीम का थाना, फलौदी, सलूम्बर, सांचौर, शाहपुरा 19 नए जिले बने और सीकर, पाली और बांसवाड़ा तीन नए संभाग होंगे।

नए जिलों की घोषणा के बाद विधानसभा में सदस्यों से मिलते अशोक गहलोत
नए जिलों की घोषणा के बाद विधानसभा में सदस्यों से मिलते अशोक गहलोत
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रशासनिक दृष्टि से बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में 19 नए जिलों और तीन समभंगों के गठन की घोषणा की है। इस फैसले के बाद जयपुर से जहां चार नए जिले निकले हैं, वहीं जोधपुर भी तीन हिस्सों में बंट गया है। अलवर में भी दो नए जिले बनाए गए हैं। इसके अलावा संभागों का पुनर्गठन करते हुए राज्य में तीन नए संभाग बनाए गए हैं। इस फैसले के बाद राज्य में अब कुल 50 जिले हो गए हैं।

जयपुर 4, तो जोधपुर 3 जिलों में बंटा

बेहतर प्रशासन के लिए बेहद अहम माने जा रहे इस फैसले के बाद जयपुर अब दूदू, कोटपूतली, जयपुर दक्षिण और जयपुर उत्तर जिलों में बंट गया है। वहीं जोधपुर में से भी जोधपर पूर्व, जोधपुर पश्चिम और फलोदी 3 नए जिले बने हैं। इसके अलावा अलवर में 2 नए जिले- बहरोड और खैरथल बनाए गए हैं। जबकि अजमेर से कटकर केकड़ी एक नया जिला बना है। इसके अलावा सीकर के नीमकाथाना को भी जिला बनाया गया है।


ये हैं प्रदेश के 19 नए जिले

आज के फैसले के बाद राज्य में अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना कुचामन, दूदू, गंगापुरसिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपुतली बहरोड़, खैरथल, नीम का थाना, फलौदी, सलूम्बर, सांचौर, शाहपुरा 19 नए जिले बन गए हैं। इसके अलावा राज्य को तीन नए संभाग- सीकर, पाली और बांसवाड़ा की भी सौगात मिली है।

बेहतर प्रशासन के लिए बड़ा कदम

प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने 14 साल के बाद प्रदेश को नए जिलों और संभागों की सौगात दी है। ये सभी बड़े जिलों में शामिल हुआ करते थे, जिन्हें काटकर ये नए जिले बनाए गए हैं। इसे बेहतर प्रशासनिक कदम के तौर पर देखा जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि बेहतर प्रशासन के लिए छोटे जिले बेहतर होते हैं। इससे प्रशासनिक तौर पर सरकारों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता। प्रदेश की जनसंख्या लगातार बढ़ रही थी इसलिए नए जिलों की मांग लगातार बढ़ रही थी, जिस पर गहलोत सरकार ने अब मुहर लगा दी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia