‘सत्ता जिहाद’ में लिप्त है BJP, उद्धव ठाकरे का अमित शाह को करारा जवाब

पुणे में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘अगर मुसलमान हमारे साथ हैं और हम उन्हें अपना हिंदुत्व समझाते हैं, तो हम (बीजेपी के अनुसार) औरंगजेब फैन क्लब हैं। और आप जो कर रहे हैं वह सत्ता जिहाद है।’’

फोटो: PTI
फोटो: PTI
user

नवजीवन डेस्क

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गृहमंत्री अमित शाह के ‘‘औरंगजेब फैन क्लब’’ वाली टिप्पणी का जोरदार जवाब दिया है। उद्धव शनिवार को पुणे में शिव संकल्प रैली में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर सरकार बनाने के लिए राजनीतिक दलों को तोड़कर ‘‘सत्ता जिहाद’’ में लिप्त होने का आरोप लगाया।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा ठाकरे पर ‘‘औरंगजेब फैन क्लब’’ का प्रमुख होने की टिप्पणी का जवाब देते हुए शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने शाह पर पानीपत की लड़ाई में मराठों को हराने वाले अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली के ‘‘राजनीतिक वंशज’’ होने का भी आरोप लगाया।

ठाकरे ने शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में विभाजन का हवाला देते हुए बीजेपी पर पार्टियों को तोड़ने का आरोप लगाया।


पुणे में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा, ‘‘अगर मुसलमान हमारे साथ हैं और हम उन्हें अपना हिंदुत्व समझाते हैं, तो हम (बीजेपी के अनुसार) औरंगजेब फैन क्लब हैं। और आप जो कर रहे हैं वह सत्ता जिहाद है।’’

उन्होंने ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन’ योजना को लेकर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा और उस पर ‘रेवड़ियां’ देकर मतदाताओं को रिश्वत देने का आरोप लगाया।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia