उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 10वीं में 99.09% और 12वीं 99.56% छात्र हुए पास, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
इस साल कक्षा 10 या हाई स्कूल के छात्रों ने 99.09 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, वहीं कक्षा 12 या इंटरमीडिएट के छात्रों ने 99.56 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणामों को घोषित कर दिया है। राज्य शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यूबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम घोषित किए हैं। आपको बता दें, कोरोना के कारण कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित नहीं की गईं थी। यही वजह है कि, वैकल्पिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों के परिणाम तैयार किए गए हैं। जो आज जारी कर दिए गए हैं।
आपको बता दें, इस साल कक्षा 10 या हाई स्कूल के छात्रों ने 99.09 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, वहीं कक्षा 12 या इंटरमीडिएट के छात्रों ने 99.56 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। गौरतलब है कि साल 2020 कक्षा 12 पास प्रतिशत 80.26 प्रतिशत था जबकि कक्षा 10 पास प्रतिशत 76.91 प्रतिशत था।
ऐसे देखें अपना परिणाम
सबसे पहले यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं
10वीं, 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें
छात्रों को अब अपना लॉग-इन क्रेडेंशियल, पंजीकरण संख्या और रोल नंबर दर्ज करना होगा
रोल नंबर दर्ज करते ही कक्षा 10वीं या 12वीं के परिणाम का एक नया पेज खुलेगा
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia