यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित, इतने प्रतिशत बच्चे हुए पास, प्रियांशी और शुभ ने किया टॉप
सीतापुर की छात्रा प्रियांशी सोनी ने यूपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा में 600 में से 590 अंक लाकर प्रदेश में टॉप किया, तो वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी महोबा के छात्र शुभ छप्रा ने सर्वाधिक 500 में 489 अंक लाकर टॉप किया है।
यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। आपको बता दें, इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 89.78 प्रतिशत छात्र और छात्राएं पास हुए हैं। वहीं इस साल यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 75.52 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
एक ओर जहां सीतापुर की छात्रा प्रियांशी सोनी ने यूपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा में 600 में से 590 अंक लाकर प्रदेश में टॉप किया, तो वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी महोबा के छात्र शुभ छप्रा ने सर्वाधिक 500 में 489 अंक लाकर टॉप किया है।
जानकारी के मुताबिक, इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 89.78 प्रतिशत छात्र और छात्राएं पास हुए हैं. इस साल परीक्षा में छात्रों का पास प्रतिशत 86.64 % और छात्राओं का पास प्रतिशत 93.34% है। इंटरमीडिएट परीक्षा में छात्रों का पास प्रतिशत 69.34 और छात्राओं का पास प्रतिशत 83.00 रहा।
बता दें, इस साल 58 लाख से ज्यादा छात्रों ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी। वहीं 4 लाख से ज्यादा से रजिस्टर्ड छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी। कुल 4,31,571 छात्रों में से कक्षा 10वीं के 2,08,953 छात्रों और 12वीं क्लास के 2,22,618 छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हुए।
हाई स्कूल में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने किया टॉप 98.33 अंक प्राप्त हुए दूसरे नंबर पर कानपुर देहात के कुशाग्र पांडे 97.83 और अयोध्या की मिश्कत नूर को 97.83 और तीसरे नंबर पर मथुरा के कृष्णा झा को 97.67 अंक मिले हैं।
वहीं 12वीं में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, चरखारी, महोबा के शुभ ने 489 अंकों के साथ पहला, एसवीएम आईसी बीसलपुर, पीलीभीत के सौरव गंगवार और सीएच एस सिंह आईसी, जसवंत नगर, इटावा की अनामिका ने 486 अंकों के साथ दूसरा स्थान और एसबीएम इंटर कॉलेज रघुवंश पुरम फतेहपुर के प्रियांशु, एस एस इंटर कॉलेज मुस्तफापुर हुसैनगंज फतेहपुर की खुशी और एसपीआर इंटर कॉलेज बंसी, सिद्धार्थनगर की सुप्रिया ने 485 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।
यूपी बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लेने वाले छात्र और छात्राएं इसे ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in और results.upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 25 Apr 2023, 2:08 PM