सेंचुरियन में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से, टीम इंडिया को करनी होगी कड़ी मेहनत

सेंचुरियन में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हार के बाद भारतीय टीम को सीरीज में बने रहने के लिए सेंचुरियन में कड़ी मेहनत करनी होगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 13 जनवरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा। मैच के लिए विराट कोहली की टीम तैयार है। इस मैच पर पकड़ बनाने के लिए इंडियन टीम को कड़ी मेहनत के साथ अच्छा प्रदर्शन दिखना होगा। भारतीय टीम को इस पिच से मदद मिलने की कम ही उम्मीद है। वैसे भारतीय टीम पलटवार करने में सक्षम है, और ऐसी उम्मीद है कि विराट कोहली की सेना इस मौच में जोरदार पलटवार कर सकती है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस मैच में शिखर धवन की जगह लोकेश राहुल और रोहित शर्मा की जगह अजिंक्या रहाणे को खिलाया जा सकता है। इन दोनों खिलाड़ियों को खिलाना टीम के लिए पायदेमंद हो सकता है। दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन विदेशी पिचों पर अच्छा रहा है।

भारत के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या जैसे अच्छे तेज गेंदबाज हैं, जो दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने की राह में रोड़ा डाल सकते हैं।
इन गेंदबाजों ने यह काम पहले टेस्ट मैच में कर के दिखाया था। गेंदबाजों के अलावा कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा को भी अहम भूमिका निभानी होगी और सभी को एक जुट होकर खेलना होगा।

केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 72 रनों से हरा दिया था। ऐसे में सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को दूसरा टेस्ट हर हाल में बचाना ही होगा। सेंचुरियन में टीम इंडिया ने एक ही टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उसे मेजबान टीम के हाथों पारी और 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia