JEE एडवांस 2022 के नतीजे घोषित, आरके शिशिर ने किया टॉप, ऐसे देखें अपना रिजल्ट
बीते 28 अगस्त, 2022 को परीक्षा आयोजित हुई थी। परीक्षा देशभर में विभिन्न स्थानों पर निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस साल, जेईई एडवांस 2022 के लिए कुल 1,56,089 उम्मीदवार शामिल हुए थे। अब रिजल्ट जारी हो चुका है।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे ने जेईई एडवांस 2022 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार जेईई एडवांस की आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर रिजल्ट देख सकेत हैं। आरके शिशिर ने टॉप किया है।
जेईई एडवांस परिणाम के मुताबिक, सामान्य वर्ग के लिए कट-ऑफ में इस साल बढ़ोतरी हुई है। कटऑफ 88.4 पर्सेंटाइल है। वहीं, ओबीसी, एससी, एसटी के उम्मीदवारों के लिए जेईई एडवांस की कट-ऑफ इस बार 4 साल के निचले स्तर पर है। यह क्रमश: 67, 43.08 , 26.07 फीसदी है। ईडब्ल्यूएस का कटऑफ 63.11 रहा है।
जेईई देखें अपना रिजल्ट:
जेईई एडवांस की आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
साइट पर उपलब्ध जेईई एडवांस 2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद लॉगिन विवरण दर्ज करें, और फिर सबमिट पर क्लिक करें।
आपका रिजल्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
रिजल्ट चेक करने के बाद आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।
टॉप 10 रैंक में आने वाले उम्मीदवारों के नाम:
रैंक 1: आरके शिशिर
रैंक 2: पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी
रैंक 3: थॉमस बीजू चिरामवेलि
राक 4: वांगपल्ली साई सिद्धार्थ
रैंक 5: मयंक मोटवानी
रैंक 6: पोलीसेटी कार्तिकेय
रैंक 7: प्रतीक साहू
रैंक 8: धीरज कुरुकुंद
रैंक 9: महित गढ़ीवाला
रैंक 10: वेत्चा ज्ञान महेश
परिक्षा में सफहल होने वाले उम्मीदवारों की श्रेणी-वार अखिल भारतीय रैंक (AIR) जेईई (उन्नत) 2022 ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से मुहैया होगी। उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर पाठ संदेश भी भेजे जाएंगे।
बीते 28 अगस्त, 2022 को परीक्षा आयोजित हुई थी। परीक्षा देशभर में विभिन्न स्थानों पर निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस साल, जेईई एडवांस 2022 के लिए कुल 1,56,089 उम्मीदवार शामिल हुए थे। अब रिजल्ट जारी हो चुका है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia