आईपीएल 2018: उद्घाटन समारोह एक दिन आगे खिसका, 6 अप्रैल की जगह 7 अप्रैल को, बजट में भी हुई कटौती
आईपीएल 2018 का उद्घाटन समारोह एक दिन के आगे खिसक गया है। अब यह 6 अप्रैल की जगह 7 अप्रैल को होगा। इसके अलावा समारोह की जगह को भी बदला गया है। अब यह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होगा।
इंडियन प्रीमियर लीग 2018 का उद्घाटन समारोह अब 6 अप्रैल की बजाय 7 अप्रैल को होगा। बीसीसीआई सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। रिपोर्ट के अनुसार उद्घाटन समारोह के जगह को भी बदला गया है। पहले उद्घाटन समारोह क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) में होना था। अब यह समारोह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होगा।
आईपीएल 2018 का पहला मुकाबला मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएग।
उद्घाटन समारोह की तारीख और जगह को बदलने का फैसला सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त की गई विनोद राय की अध्यक्षता वाली प्रशासकीय समिति (सीओए) ने लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके अलावा बजट में भी 20 करोड़ की कटौती की गई है। इंडियन एक्सप्रेस ने एक बीसीसीआई के अधिकारी का हवाला देते हुए बताया, “पहले ओपनिंग सेरेमनी के लिए 50 करोड़ बजट प्रस्तावित था, जिसे अब घटाकर 30 करोड़ कर दिया गया है। यह फैसला भी सीओए ने लिया है।”
आईपीएल का बाकी शेड्यूल पहले जैसे ही रहेगा और फाइनल मैच 27 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 05 Mar 2018, 6:10 PM