CBSE बोर्ड ने 12वीं कक्षा के नतीजे किए घोषित, 92.71% छात्र-छात्राएं पास, ऐसे देंखे परिणाम

सीबीएसई बोर्ड ने कोरोना वायरस की वजह से इस बार टर्म 1 और टर्म 2 में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थीं। टर्म 1 की परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थीं और टर्म 2 की परीक्षाएं अप्रैल से जून 2022 तक आयोजित की गई थीं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। छात्र अपना रिजल्ज सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड की 12वीं क्लास के नतीजे देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्कूल नंबर का इस्तेमाल करना होगा।

ऐसे देखें अपना रिजल्ट:

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं

  • इसके बाद 12वीं कक्षा परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें

  • इसके बाद अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल नंबर दर्ज करें

  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें

  • 12वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर आ जाएगा

  • रिजल्ट चेक करने के बाद आप इसका प्रिंट निकाल सकते हैं।

डिजी लॉकर पर ऐसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट

  1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं

  2. अब आधार नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी सबमिट कर लॉग इन करें

  3. CBSE 12th results 2022' फाइल पर क्ल‍िक करें

  4. अब आपकी स्क्रीन पर मार्कशीट नजर आएगी, अब इसे चेक और डाउनलोड कर लें

ये हैं ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट, जहां आप देख सकते हैं नतीजे

इस बार छात्राओं ने मारी बाजी

  • इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 92.71% छात्र-छात्राएं पास हुए हैं

  • परीक्षा में 94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र पास हुए हैं


कहां मिलेगी मार्कशीट और सर्टिफिकेट

छात्र, अपनी ऑनलाइन मार्कशीट ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन ओरिजिनल मार्कशीट के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। छात्र रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद अपने स्कूल जाकर अपनी मार्कशीट कम पास सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा, डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट पर जाकर सीबीएसई रिजल्ट, मार्कशीट कम पास सर्टिफिकेट और दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं।

इस बार टर्म 1 और टर्म 2 में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गई थीं

सीबीएसई बोर्ड ने कोरोना वायरस की वजह से इस बार टर्म 1 और टर्म 2 में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थीं। टर्म 1 की परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थीं और टर्म 2 की परीक्षाएं अप्रैल से जून 2022 तक आयोजित की गई थीं। सीबीएसई ने टर्म 1 नतीजे पहले ही स्कूलों को भेजे जा चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia