दुनिया की 5 बड़ी खबरें: ट्रंप ने सेना भेजने की दी धमकी और इमरान बोले- लोगों को कोरोना के साथ जीना सीखना चाहिए
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि लोगों को कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आने से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाते हुए इसी बीमारी के साथ तब तक जीना सीखना चाहिए, जब तक कि इसका टीका नहीं बन जाता।
लोगों को कोरोना के साथ जीना सीखना चाहिए : इमरान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि लोगों को कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आने से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाते हुए इसी बीमारी के साथ तब तक जीना सीखना चाहिए, जब तक कि इसका टीका नहीं बन जाता। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, देश पर कोरोना के प्रभाव की समीक्षा के लिए आयोजित राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद टेलीविजन पर प्रसारित एक संबोधन में, खान ने सोमवार को कहा कि देश में मामलों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है और लोगों को देश की स्वास्थ्य प्रणाली पर बोझ को कम करने के लिए सरकार द्वारा गठित मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने लॉकडाउन में ढील देने का निर्णय लिया है क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था देश में व्यवसायों को निलंबित करने के कारण और ज्यााद नुकसान नहीं उठा सकती है और सरकार भी अब खुद गरीब मजदूरों और बेरोजगारों को नकद सहायता देने की स्थिति में नहीं है।
ट्रंप प्रदर्शनों से निपटने के लिए बड़ी संख्या में सेना उतारेंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रोज गार्डन से बोलने के दौरान कहा कि वाशिंगटन डीसी में कल रात जो हुआ वह अपमानजनक था और चेतावनी दी कि आज रात कर्फ्यू सख्ती से लागू की जाएगी।
गौरतलब है कि अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं। उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति के रूप में मेरा पहला और सर्वोच्च कर्तव्य हमारे महान देश और अमेरिकी लोगों की रक्षा करना है। मैंने अपने राष्ट्र के कानूनों को बनाए रखने की शपथ ली है और यही मैं करूंगा।" उन्होंने कहा कि किसी भी नियम तोड़ने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा, हिरासत में लिया जाएगा और कानून के तहत मुकदमा चलाया जाएगा।
ट्रंप ने एंटीफा संगठन का जिक्र करते हुए कहा कि आतंक फैलाने वालों को जेल में गंभीर आपराधिक दंड और लंबी सजा का सामना करना पड़ेगा।
चीन में 90 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य
चीन में 90 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है। नये रोजगार से लोगों की आय में बढ़ोत्तरी होगी और आय से उपभोग को भी बढ़ाया जाएगा और इससे अन्य उद्योगों के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के तहत आर्थिक आयोग के उप प्रधान यांग वेई मीन ने कहा कि इस वर्ष सरकार ने 90 लाख नये रोजगार मौके तैयार करने का लक्ष्य तय किया है। इस वर्ष की राजकोषीय नीति और अधिक सक्रिय होगी और मौद्रिक नीति अधिक प्रभावी होगी।
जी-7 का विस्तार करना मुश्किल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 30 मई को जून में होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन को सितंबर तक स्थगित करने की घोषणा की। उन्होंने आशा जताई कि रूस, ऑस्ट्रेलिया, भारत और दक्षिण कोरिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि हमने शिखर सम्मेलन को स्थगित किया, क्योंकि मुझे लगता है कि जी-7 वर्तमान रूझान का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता और यह एक पिछड़ा संगठन है।
व्हाइट हाउस की रणनीतिक निदेशक एलिसा फराह ने साफ तौर पर कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप चाहते हैं कि मित्र देशों को इकट्ठा करके एक अन्य बड़े देश के मामले पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने ट्रंप का सही इरादा बताया, यानी रणनीतिक प्रतियोगी को रोकने के लिए ज्यादा देशों को जमा करना चाहिए। उधर, नवंबर में होने वाले आम चुनाव से पहले इस तरह के उच्च स्तरीय शिखर सम्मेलन के आयोजन से ट्रंप की लोकप्रियता भी बढ़ेगी।
चीन में कोविड-19 के 5 नए मामले
चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को कहा कि 1 जून को चीन की मुख्य भूमि में कोविड-19 के 5 नए पुष्ट मामले दर्ज हुए, जो सब विदेशों से आए हैं। मौत के मामले और संदिग्ध मामले की रिपोर्ट नहीं मिली।
1 जून को 8 मरीज स्वास्थ्य बहाल होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली। 547 लोगों पर चिकित्सा निगरानी खत्म की गई। गंभीर मामलों की संख्या 31 मई के बराबर रही। अब तक विदेशों से फिर भी 63 पुष्ट मामले हैं और संदिग्ध मामलों की संख्या 2 है। कुल मिलाकर विदेशों से 1,761 पुष्ट मामले आए, जिनमें 1,698 ठीक हो चुके हैं और मौत का मामला नहीं आया।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia