सीबीएसई रिजल्टः मेघना के माता-पिता ने सोचा भी नहीं था कि टॉप करेगी बेटी
सीबीएसई 12वीं के नतीजों में टॉप करने वाली मेघना श्रीवास्तव के परिवार की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। मेघना की इस कामयाबी पर सिर्फ परिवार ही नहीं उनके स्कूल के सभी शिक्षक और छात्र भी काफी उत्साहित हैं।
सीबीएसई 12वीं की परीक्षा के नतीजों का ऐलान हो गया है। रिजल्ट में नोएडा की मेघना श्रीवास्तव ने देश भर में टॉप किया है। उन्हें 500 में से 499 अंक मिले हैं। इस कामयाबी से जहां मेघना काफी उत्साहित हैं वहीं उनके माता-पिता भी बेहद खुश हैं। मेघना के पिता गौतम श्रीवास्तव ने नवजीवन से विशेष बातचीत में बताया कि अभी हमलोगों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है और ये खुशी अगले कई दिनों तक हमारे साथ रहेगी।
मानव रचना विश्वविद्यालय के प्रबंधन से जुड़े गौतम श्रीवास्तव ने बताया कि मेघना या उन्होंने भी कभी नहीं सोचा थी कि वह टॉप कर जाएंगी। उन्हें 96-97 फीसदी के ऊपर नंबर आने की उम्मीद जरूर थी। मेघना की कामयाबी का श्रेय उसके स्कूल ‘स्टेप बाय स्टेप’, नोएडा और वहां के शिक्षकों को देते हुये उन्होंने बताया, “मेघना पढ़ने में काफी तेज है, मेहनती है, लेकिन यह कामयाबी उसके स्कूल और शिक्षकों की मेहनत के बिना संभव नहीं हो पाती। मेघना के रिजल्ट हमेशा से अच्छे आते रहे हैं। वह बहुत ज्यादा पढ़ाई तो नहीं करती थीं, लेकिन लगातार और ध्यान से पढ़ाई करती थी।”
मेघना के पिता ने बताया कि उनकी बेटी को संगीत सुनना, फिल्में देखना और अंग्रेजी धारावाहिकों की सीरीज देखना काफी पसंद है। उन्होंने बताया कि मेघना का पसंदीदा विषय मनोविज्ञान रहा है और वह उसी में आगे की पढ़ाई करेंगी। इसके लिये वह भारत के साथ ही विदेश के भी विकल्पों पर विचार कर सकती हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Topper
- टॉपर
- Meghna Shrivastav
- All India Topper
- CBSE12th Results
- मेघना श्रीवास्तव
- आल इंडिया टॉपर
- सीबीएसई 12वीं के नतीजे