नवजीवन बुलेटिन: राहुल गांधी के साथ बातचीत में छलका मजदूरों का दर्द और 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड मामले
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 6654 नए मामले सामने आए और राहुल गांधी ने हाल ही में दिल्ली में उन प्रवासी मजदूरों से बात की थी जो कि सड़कों पर पैदल चलकर अपने घरों की ओर जा रहे थे। उन्होंने आज प्रवासी मजदूरों से बातचीत का वीडियो जारी किया है।
देश में एक दिन कोरोना के मामलों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। पिछले 24 घंटे में कुल 6654 नए मामले सामने आए और 137 लोगों की मौत हुई है। देश में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,25,101 है, इसमें 69,597 सक्रिय मामले और 3,720 मौतें शामिल हैं। देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में दिल्ली में उन प्रवासी मजदूरों से बात की थी जो कि सड़कों पर पैदल चलकर अपने-अपने घरों की ओर जा रहे थे। उन्होंने आज प्रवासी मजदूरों से बातचीत का वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो कई प्रवासी मजदूरों का दर्द दिखाई दिया। मजदूरों की बेबसी को अपनी आवाज देकर राहुल गांधी लोगों का ध्यान इस मुद्दे पर दिलाना चाहते हैं। राहुल गांधी पहले भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अपनी पार्टी के लोगों, पत्रकारों, और जानी मानी हस्तियों से कोरोना संकट, लॉकडाउन और अर्थव्यवस्था पर बातचीत कर चुके हैं।
तेलंगाना में वारंगल के सीमावर्ती इलाके में एक कुआं रहस्य का केंद्र बना हुआ है। जहां एक फैक्ट्री के पास बने कुएं से गुरुवार से अब तक कुल 9 शव बरामद हुए हैं। गुरुवार को जिस कुएं से 4 शव बरामद हुए उसी कुएं से शुक्रवार को पांच और शव बरामद हुए हैं। इतनी बड़ी संख्या में इस कुएं से निकल रहे शवों को देखकर पुलिस भी सकते में है। चूंकि, इन शवों पर किसी तरह के कोई घाव नहीं है। ऐसे में इनकी मौत कैसे हुई? ये सवाल बना हुआ है।
पाकिस्तान के कराची में हुए विमान हादसे में कम से कम 97 लोगों की मौत हुई है। हादसे में दो लोगों की जान भी बच गई है। लाहौर से कराची जा रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की फ्लाइट रिहायशी इलाके में हादसे का शिकार हुई थी। इस प्लेन में 99 लोग सवार थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। विमान हादसा कराची एयरपोर्ट पर लैंडिंग से ठीक पहले हुआ।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia