वीडियो: कौन है मुल्ला अब्दुल गनी बरादर? जिसे मिल सकती है अफगानिस्तान की जिम्मेदारी

काबुल पर तालिबान लड़ाकों के कब्जे के बाद अब अफगानिस्तान में सत्ता बदलाव हो चुका है। मुल्ला बरादर को देश का नया प्रमुख बनाया जा सकता है। वो तालिबान के संस्थापक नेताओं में रहे हैं। जानते हैं कौन हैं मुल्ला बरादर और कैसे वो तालिबान में इतने ताकतवर बन गए।

user

नवजीवन डेस्क

अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी के बाद अब फिर से तालिबान ने मुल्क पर कब्जा कर लिया है। काबुल के अंदर तालिबान लड़ाके घुस गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अफगानिस्तान सरकार ने तालिबान के सामने घुटने टेक दिए हैं।

अब तालिबान के हाथ सत्ता में महज औपचारिकताएं ही बाकी हैं। सत्ता हस्तांतरण के लिए पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई की अगुवाई में एक कमिटी भी बन चुकी है। तालिबान की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए नाम पेश किया है मुल्ला अब्दुल गनी बरादर का। मुल्ला के राष्ट्रपति बनने के साथ ही तालिबान ने 20 साल बाद फिर से अपनी हुकूमत कायम कर लेगा। 2001 में अमेरिकी हमले के कारण तालिबान को काबुल छोड़कर भागना पड़ा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia