पश्चिम बंगाल की घटना क्या सिर्फ संवैधानिक संकट है?
पश्चिम बंगाल में जो कुछ हुआ उसे क्या सिर्फ संवैधानिक संकट कहकर इसका सामान्यीकरण किया जा सकता है? बीती रात से अब तक हुए घटनाक्रम से साफ है कि मामला राजनीतिक है जिसमें संस्थाओं का इस्तेमाल कर राजनीतिक विरोधियों को सबक सिखाने की मंशा है।
मोदी सरकार की विघटनकारी नीतियों और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ बदले की भावना के रवैये के खिलाफ देश के पूरब से विरोध का सूर्य उदय हो रहा है। बिहार के पटना में कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली में उमड़े जन सैलाब की मोदी विरोधी हुंकार के बाद पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जंग आगाज़ करते हुए धरना शुरु कर दिया है जो अभी जारी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia