अगर आप भी पहनते हैं ये वाला मास्क, तो सिर्फ 15 मिनट में जाएंगे कोरोना पॉजिटिव! जानें क्या है CDC की सलाह

देश में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे में 1 लाख 94 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इस बीच कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में भी इजाफा देखने को मिला है। उधर, डॉक्टर लगातार लोगों से हाथ धोने, मास्क पहनने की अपील भी कर रहे हैं।

user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे में 1 लाख 94 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इस बीच कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में भी इजाफा देखने को मिला है। उधर, डॉक्टर लगातार लोगों से हाथ धोने, मास्क पहनने की अपील भी कर रहे हैं, इस बीच खुलासा हुआ है कि कपड़े वाला मास्क आपको कोरोना से बचाएगा नहीं बल्कि और संक्रमित कर सकता है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि ज्यादातर लोग कपड़े से बने मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन ये मास्क आपको वायरस से बचाने में पूरी तरह से सक्षम नहीं है। कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से भी आप सिंगल लेयर कपड़े के मास्क से नहीं बच सकते। इसके लिए आपको कपड़े के मास्क के साथ सर्जिकल मास्क या ज्यादा प्रभावी रेस्पिरेटर मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia