वीडियो: पीएम मोदी को असम में फिर दिखाए गए काले झंडे, नागरिकता विधेयक के खिलाफ हो रहा है प्रदर्शन

पीएम नरेंद्र मोदी को नागरिकता संशोधन विधेयक, 2016 के मुद्दे पर असम और अरुणाचल प्रदेश में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) के सदस्यों ने पीएम मोदी को काले झंडे दिखाते हुए बिल के खिलाफ ‘मोदी गो बैक’ के नारे लगाए।

user

नवजीवन डेस्क

इससे पहले शुक्रवार को गुवाहाटी पहुंचे पीएम मोदी का भारी विरोध हुआ। हवाई अड्डे से राजभवन जाने के दौरान ऑल असम स्टूडेंट यूनियन (आसू) के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी को काले झंडे दिखाए और नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान ‘मोदी वापस जाओ’के नारे भी लगाए गए। मोदी पूर्वोत्तर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। आसू सदस्यों ने गुवाहाटी विश्वविद्यालय के गेट पर प्रधानमंत्री को उस समय काले झंडे दिखाए जब वह लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से शाम करीब साढ़े छह बजे राजभवन की ओर जा रहे थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia