वीडियो: प्रयागराज के दिगंबर अखाड़े में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, दर्जनभर टेंट जलकर खाक

संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित हो रहे कुंभ मेले में सोमवार को आग की घटना सामने आई है। यहां दिगंबर अखाड़े और उसके पास वाले टेंट में आग लग गई।

user

नवजीवन डेस्क

प्रयागराज में कुंभ के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले दिगंबर अखाड़े में आग लगने से हड़कंप मच गया। यहां संगम तट पर बनाए गए अखाड़े के टेंट में भीषण आग लग गई। देखते-देखते आग की चपेट में आने से करीब 12 से अधिक टेंट जलकर राख हो गए। आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है। बता दें कि 15 जनवरी को पहले शाही स्नान के साथ कुंभ की औपचारिक शुरुआत हो रही है।

आग लगने की घटना के बाद से ही चारों तरफ धुएं का गुबार छा गया और लोग इधर-उधर भागते हुए नजर आए। मेले में पहुंचे लोगों के मुताबिक, आग लगने की घटना के दौरान कई सिलेंडर ब्‍लास्‍ट की आवाज सुनी गई है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इलाके में साधु-संतों के बीच आग की घटना को लेकर अफरातफरी मची है।

प्रयागराज में कुंभ मेले में तैनात एसपी ने बताया, “आग पर काबू पा लिया गया है, और इलाके को क्लियर किया जा रहा है। किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia