वीडियो: 10वीं परीक्षा को लेकर सीबीएसई का बड़ा फैसला, अब गणित विषय के लिए मिलेंगे दो विकल्प?
सीबीएसई ने साल 2020 में 10वीं की परीक्षा को लेकर बड़े बदलाव किए हैं जिसके लिए बोर्ड ने सर्कुलर जारी किया है। सीबीएसई ने बताया कि 2019-2020 सत्र से 10वीं कक्षा में गणित विषय के दो स्तरों की पढ़ाई शुरू की जाएगी और इसकी परीक्षा भी दो स्तर पर होगी।
सीबीएसई के सर्कुलर के मुताबिक, 2020 में छात्रों को परीक्षा देने के लिए दो तरह के, एक बेसिक गणित और एक स्टैंडर्ड गणित की पढ़ाई करनी होगी। 2019-20 सत्र में दसवीं के छात्रों को गणित विषय के स्तरों में से चुनने का मौका मिलेगा। यह चुनाव अक्टूबर या नवंबर महीने में किया जा सकता है।पहला दसवीं गणित का लेवल मौजूदा लेवल ही होगा और मौजूदा लेवल को मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड लेवल कहा जाएगा जबकि आसान लेवल को मैथमेटिक्स बेसिक कहा जाएगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 11 Jan 2019, 4:41 PM