नवजीवन बुलेटिन: बंगाल में जन्माष्टमी महोत्सव के दौरान हादसे में 4 लोगों की मौत और तमिलनाडु में घुसे लश्कर के 6 आतंकी, 4 खबरें

पश्चिम बंगाल के एक मंदिर में लोग जन्माष्टमी मनाने के लिए इकट्ठा हो रहे थे तभी अचानक मंदिर की दीवार गिर गई, जिसके बाद 4 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। जानिए इस घंटे की चार बड़ी खबरें।

user

नवजीवन डेस्क

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक मंदिर की दीवार गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है और 25 से ज्यादा लोग घायल हैं। लोग जन्माष्टमी मनाने के लिए मंदिर में इकट्ठा हो रहे थे तभी यह घटना घटी। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है।

तीन तलाक कानून के खिलाफ दाखिल याचिका सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट तीन तलाक कानून की समीक्षा करने को तैयार हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर कोई धार्मिक प्रथा को गलत या अपराध करार दिया हो ऐसे में क्या इसे अपराध की सूची में नहीं रखेंगे। तीन तलाक कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में तीन याचिकाएं दाखिल की गई थीं।

तमिलनाडु में लश्कर-ए-तैयबा के 6 आतंकियों के घुसने की खबर है। सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि श्रीलंका के रास्ते सभी आतंकी घुसे हैं। इन आतंकियों में एक पाकिस्तानी नागरिक और 5 श्रीलंकाई तमिल हैं। इस अलर्ट के बाद चेन्नई समेत कई जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारतीय नौसेना ने अपने सभी बेस और युद्धपोतों को हाई अलर्ट पर रखा हुआ है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 26 अगस्त को वायनाड जाएंगे। राहुल गांधी 3 दिन के लिए फिर से अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे। बता दें कि इससे पहले भी राहुल बाढ़ पीड़ितो से मिलने के लिए केरल पहुंचे थे, जहां उन्होंने वायनाड समेत कई इलाकों का दौरा किया था। उश दौरान राहुल गांधी ने राहत शिविरों के हालातों का भी जायजा लिया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia