वीडियो: बंद के बावजूद जम्मू में भड़की हिंसा, माहौल खराब करने की हो रही है कोशिश

प्रशासन ने पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया था और जम्मू के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को भी बंद कर दिया था। लेकिन इन सब के बावजूद जम्मू में आज हिंसा भड़क गयी। घटना मुख्य रूप से जम्मू के बीचों बीच बसे गुज्जर नगर इलाके में हुई।

user

नवजीवन डेस्क

जम्मू में सीआरपीएफ के जवानों को शहीद हुए अभी महज़ एक ही दिन हुआ है और जम्मू में कुछ असामाजिक लोगों ने मौक़े का फाएदा उठाते हुए उपद्रव मचाना शुरू कर दिया है। आतंकी हमले के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ गया था जिसे दखते हुए जम्मू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने जम्मू बंद का ऐलान किया था। हिंसा की यह घटना जम्मू बंद के दौरान हुई।

प्रशासन ने पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया था और जम्मू के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को भी बंद कर दिया था। लेकिन इन सब के बावजूद जम्मू में आज हिंसा भड़क गयी। घटना मुख्य रूप से जम्मू के बीचों बीच बसे गुज्जर नगर इलाके में हुई।

दंगाईयों ने सड़क पर खूब तोड़ फोड़ की और कई दर्जन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया इसके अलावा लगभग 100 गाड़ियों को बुरी तरह से तोड़ डाला। आपको बता दें कि हिंसा फैलाने वाले लोग किसी एक समुदाय को केन्द्रित करके हिंसा फैला कर वहां की हवा खराब करना चाहते हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 15 Feb 2019, 7:30 PM