वीडियो: हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश ने जमकर मचाया कहर, राज्यसभा में कांग्रेस ने केंद्र सरकार से की ये अपील
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के शिमला, मंडी और कुल्लू जिले में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है, जिसमें 6 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से अधिक लोग लापता हैं।
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश ने जमकर मचाया कहर मचाया हुआ है। इस बीच कांग्रेस ने तबाही को लेकर राज्यसभा में मुद्दा उठाया है। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के शिमला, मंडी और कुल्लू जिले में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है, जिसमें 6 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से अधिक लोग लापता हैं। उत्तराखंड के हरिद्वार, देहरादून सहित कई जगहों पर बादल फटने से तबाही हुई है, जिसमें करीब 16 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग लापता हैं। मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि इन घटनाओं को जानकारी में रखते हुए एक रचनात्मक कार्यक्रम बनाएं तथा दोनों राज्य सरकारों को पर्याप्त राशि उपलब्ध कराए।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia