वीडियो: पुरानी दिल्ली में राहुल और प्रियंका गांधी ने की लोगों के दिल की बात
प्रियंका गांधी ने जनसभा में मौजूद लोगों की नब्ज समझते हुए केंद्र की मोदी सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने देश और दिल्ली के सांप्रदायिक सौहार्द्र को एक बगीचे की संज्ञा देते हुए कहा कि मौजूदा सरकार इस बगीचे को उजाड़ना चाहती है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार अवधि समाप्त होने की पूर्व संध्या पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने चुनावी रैली के लिए पुरानी दिल्ली का वह इलाका चुना, जहां कम से कम चार विधानसभा क्षेत्रों का संगम होता है। हौज़ काज़ी चौक वह इलाका है जहां बुधवार शाम अजमेरी गेट, सीताराम बाजार, चावड़ी बाज़ार और लाल कुआं के लोग हज़ारों की संख्या में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को सुनने के लिए जुटे।
चौक की तरफ आने वाले हर रास्ते पर बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई गई थीं ताकि अगर सीधे मंच के सामने न आ सकें तो इन स्क्रीन से नेताओं को देख-सुन सकें।
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के मंच पर आने से पहले इलाके के कांग्रेस उम्मीदवारों ने मंच से अपनी-अपनी बात रखी। फिर बारी आई कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की। उन्होंने माइक संभालते ही ऐसी बात कही कि चुनावी सभा में मौजूद लोग मुग्ध हो गए।
प्रियंका गांधी ने जनसभा में मौजूद लोगों की नब्ज समझते हुए केंद्र की मोदी सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने देश और दिल्ली के सांप्रदायिक सौहार्द्र को एक बगीचे की संज्ञा देते हुए कहा कि मौजूदा सरकार इस बगीचे को उजाड़ना चाहती है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia