वीडियो: प्रियंका गांधी की PM मोदी को खुली चुनौती, जातिगत जनगणना को लेकर कहा- हिम्मत है तो...
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंच से पीएम मोदी को खुली चुनौती है। उन्होंने कहा कि आरक्षण पर झूठ फैलाने वाली बीजेपी और नरेन्द्र मोदी जी ये बताएं कि वो जातिगत जनगणना कराने और आरक्षण पर 50% की कैप हटाने के प्रस्ताव से क्यों भाग रहे हैं?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंच से पीएम मोदी को खुली चुनौती है। उन्होंने कहा कि आरक्षण पर झूठ फैलाने वाली बीजेपी और नरेन्द्र मोदी जी ये बताएं कि वो जातिगत जनगणना कराने और आरक्षण पर 50% की कैप हटाने के प्रस्ताव से क्यों भाग रहे हैं?
बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "वे दावा करते हैं कि मेरा भाई आरक्षण के खिलाफ है। यह वही व्यक्ति है जिसने न्याय की मांग करते हुए मणिपुर से मुंबई पैदल यात्रा की थी। जाति जनगणना की मांग करते हुए उसने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल यात्री की। वे डरे हुए हैं, इसलिए झूठ फैला रहे हैं। हम प्रत्येक जाति की जनसंख्या संरचना को जाने बिना प्रभावी ढंग से आरक्षण कैसे आवंटित कर सकते हैं?" बता दें कि राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव होने वाला है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia