Video: पहले भारतीय पीएम नहीं हैं नरेंद्र मोदी, 70 साल पहले पंडित नेहरु का अमेरिका में हुआ था जोरदार स्वागत

नरेंद्र मोदी कोई पहले या आखिरी ऐसे भारतीय प्रधान मंत्री नहीं है जिनका अमेरिका में इतनी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया हो। इतिहास के पन्नों को पलट कर देखा जाए तो शायद मोदी के यह लोकप्रियता फीकी दिखाई पड़ने लगे।

user

नवजीवन डेस्क

पिछले कुछ दिनों से पीएम नरेंद्र मोदी हाउडी मोदी कार्यक्रम के लिए अमेरिका के दौरे पर हैं। इन दिनों पूरा सोशल मीडिया मोदी-ट्रंप की दोस्ती के किस्सों और अमेरिका में मोदी की लोकप्रियता की ख़बरों से भरा पड़ा है। लेकिन नरेंद्र मोदी कोई पहले या आखिरी भारतीय प्रधान मंत्री नहीं है जिनका अमेरिका में इतनी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया हो। इतिहास के पन्नों को पलट कर देखा जाए तो शायद नरेंद्र मोदी के यह लोकप्रियता फीकी दिखाई पड़ने लगे।

स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु जब 1947 में अमेरिका गए थे तो वहां के लोगों ने उनका दिल से स्वागत किया था।

साल 1949 में पंडित नेहरु ने वाशिंगटन में अपने विमान से उतरते ही अमेरिकी राष्ट्रपति हेनरी ट्रूमैन के साथ पत्रकारों को संबोधित किया था।

इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया था।

पंडित नेहरु जब न्यूयॉर्क सिटी पहुंचे तो सड़क के दोनों तरफ उनकी एक झलक पाने के लिए लंबी कतारों में हजारों लाखों की संख्या में लोग मौजूद थे।

नवंबर 1949 में अमेरिका के ‘विस्कोंसिस यूनिवर्सिटी’ में उनके भाषण को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्र हुए थे।

अपने अमेरिका दौरे पर पंडित जी ने अमेरिका में खेती के आधुनिक उपकरणों को बनाने वाले प्लांट का भी जायजा लिया।

इसके बाद साल 1956 में भी पंडित नेहरु को अपने अमेरिकी दौरे पर अमेरिकी आर्म्ड फाॅर्स ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia