वीडियो: भारी बारिश से डूब गया पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान, सड़कें जलमग्न, नालंदा अस्पताल में भरा पानी
बिहार की राजधानी पटना भारी बारिश के बाद पानी-पानी हो गया है। शहर समंदर में तब्दील हो चुका है। गली-मोहल्लों में पानी भर गया है। डाक बंगला चौराहे, बोरिंग रोड जैसे व्यस्त इलाके की हालत बेहद खराब है। गांधी मैदान में पानी भर गया है।
बिहार की राजधानी पटना में लगातार हो रही भारी बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया है। पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान में पानी भर गया है। यहां तक कि पटना के मशहूर डाक बंगला चौराहे पर भी घुटने तक पानी भरा हुआ है। शहर के लगभग सभी सड़कें डूब चुकी हैं।
रिहाइशी इलाकों में पहली मंजिल पर रहने वाले लोग दूसरी जगहों पर जाने का विकल्प देख रहे हैं। वहीं, अस्पतालों में मरीजों के वॉर्ड में भी पानी घुसा हुआ है। इससे मरीजों के साथ-साथ तीमारदारों को भी भारी परेशानी हो रही है। बारिश को देखते हुए शनिवार को राजधानी के सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia