वीडियो: दिल्ली में मूसलाधार बारिश के बीच जलकर खाक हुई एसी बस, बाइक सवार बना ‘देवदूत’, 40 लोगों को बचाया

शाहदरा के जगतपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगतपुरी रेड लाइट पर गुरुवार को एक एसी बस में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पूरी बस धू-धूकर जल उठी। गनीमत रही कि इस घटना के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।

user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में एक बाइक सवार की सूझबूझ ने एक बड़ा हादसा टाल लिया। शाहदरा के जगतपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगतपुरी रेड लाइट पर गुरुवार को एक एसी बस में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पूरी बस धू-धूकर जल उठी। गनीमत रही कि इस घटना के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि बस में 40 लोग सवार थे।

इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी सुरेंद्र भोला ने बताया कि जगतपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जगतपुरी रेड लाइट पर डीटीसी की बस रूट नंबर 340 में आग लगी थी। सुबह 10 से 10.30 बजे का वक्त था। बस में पीछे की ओर से आग लग चुकी थी। इसी दौरान पीछे से एक बाइक सवार तेजी में आया और उसने बस रुकवाई। बस चालक से बाइक सवार ने कहा कि बस में पीछे आग लग गई है। देखते ही देखते, बस के सभी यात्री बारी-बारी उतर गए। इसके बाद यह पूरी बस धू-धू कर जल उठी। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, कोई जनहानि नहीं हुई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia