वीडियो: हंगामे के साथ UP विधानसभा के मानसून सत्र की हुई शुरूआत, सड़क से सदन तक विपक्ष ने योगी सरकार को घेरा!
मार्च निकाल रहे अखिलेश यादव बीच सड़क में ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बेरोजगारी, लंपी वायरस के प्रकोप कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर घेरा।
आज से यूपी विधानसभा का मानसूत्र सत्र शुरू हो गया है और पूरे आसार हैं कि इस बार का सत्र हंगामे से भरा होने वाला है। सत्र शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली थी।
एक ओर जहां समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव और पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ अपनी पार्टी कार्यालय से राज्य विधानसभा तक हंगामेदार मार्च निकाला है। तो वहीं आरएलडी ने भी विधान भवन के बाहर अलग अलग मुद्दों को लेकर धरना दिया। इसी हंगामे के चलते सदन के पहले दिन की कार्यवाही स्थगित हो गई।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia