वीडियो: होम आइसोलेशन की नई गाइडलाइन जारी, जानें क्या हैं नए नियम, किन्हें पड़ेगी भर्ती होने की जरूरत?
होम आइसोलेशन को लेकर जारी नई गाइडलाइन में कहा गया है कि पॉजिटिव होने के सात दिन और तीन दिनों तक लगातार बुखार नहीं आने के बाद होम आइसोलेशन के तहत रोगी को छुट्टी दे दी जाएगी और आइसोलेशन खत्म हो जाएगा। होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त होने के बाद दोबारा टेस्टिंग की कोई जरूरत नहीं है।
कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने होम आइसोलेशन को लेकर बनाई गई गाइडलाइन में बड़ा बदलाव किया है। मंत्रालय ने कहा, पॉजिटिव होने के सात दिन और तीन दिनों तक लगातार बुखार नहीं आने के बाद होम आइसोलेशन के तहत रोगी को छुट्टी दे दी जाएगी और आइसोलेशन खत्म हो जाएगा। इसे अलावा गाइडलाइन में क्या बदलाव किए गए हैं इस वीडियो में जानिए।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia