नवजीवन बुलेटिन: महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन पर खतरा और तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 4 बड़ी खबरें

शिवसेना के वरिष्‍ठ नेता संजय राउत ने साफतौर पर कहा है कि शिवसेना बराबरी की स्थिति में ही बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और देश में लगातार तीसरे दिन डीजल और पेट्रोल की कीमतों में इजाफा हुआ है। चार खबरें।

user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी-शिवसेना में नाराजगी बढ़ती जा रही है। शिवसेना के वरिष्‍ठ नेता संजय राउत ने साफतौर पर कहा है कि शिवसेना बराबरी की स्थिति में ही बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। संजय राउत ने कहा, ‘जब अमित शाह और सीएम देवेंद्र फड़णवीस के बीच बातचीत के दौरान 50-50 का फॉर्मूला अपनाने का फैसला कर लिया गया तो यह बयान गलत नहीं है।’

सऊदी अरब की रिफायनरी अरामको पर हमले के बाद से पैदा हुए तेल संकट का असर साफ नजर आरहा है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 25 पैसे जबकि डीजल की कीमतों में 24 पैसे का इजाफा हुआ है। बता दें कि सऊदी अरब की सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको के शोधन प्लांट पर ड्रोन हमले के बाद कंपनी का तेल उत्पादन कम हो गया है। इसका असर भारतीय घरेलू तेल बाजार पर भी पड़ा और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन उछाल आया। दिल्ली में पेट्रोल 72.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.82 रुपये लीटर बिक रहा।

एमपी के मुरैना जिले के खो गांव में गुरुवार सुबह एक बस अचानक रोड पर स्थित एक मकान से टकरा गई जिसके बाद एक गर्भवती महिला समेत करीब सात लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक सड़क पर बड़े गड्ढे से बचने के चक्कर में बस का नियंत्रण बिगड़ गया और ये हादसा हो गया। हादसे में घर के अन्दर मौजूद दो महिलाएं बुरी तरह से घायल हो गईं। इस हादसे में घायल होने वाले चार लोग एक ही परिवार के हैं।

अफगानिस्तान के जाबुल प्रांत में गुरुवार को एक सरकारी अस्पताल के पास ट्रक में बम विस्फोट होने से करीब सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 85 लोग घायल हो गए। अफगान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विस्फोट सुबह करीब छह बजे हुआ और इस धमाके से कई कार्यालयों के भवन और घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia