वीडियो: किसी अजूबे से कम नहीं है ये सतरंगा पहाड़! सूरज की किरणे पड़ते ही और निखर जाती है इसकी खूबसूरती

इंद्रधनुष के रंगों में रंगे ये पहाड़ पश्चिमी चीन में बने हैं। झांगे डेनक्जिया लैंडस्केप के नाम से मशहूर इस जगह पर लाल, नींबू, हरे, मजेंटा आदि रंगों के पहाड़ है। पहाड़ों पर रंगों की धारधारी परत बनी हुआ है। देखने में यह जगह किसी अजूबे से कम नहीं है।

user

पवन नौटियाल @pawanautiyal

इंद्रधनुष के रंगों में रंगे ये पहाड़ पश्चिमी चीन में बने हैं। झांगे डेनक्जिया लैंडस्केप के नाम से मशहूर इस जगह पर लाल, नींबू, हरे, मजेंटा आदि रंगों के पहाड़ है। पहाड़ों पर रंगों की धारधारी परत बनी हुआ है। देखने में यह जगह किसी अजूबे से कम नहीं है। इसपर सूरज की किरणे पड़ने से पहाड़ों की खूबसूरती और भी निखर कर आती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia