5 ट्रिलियन का सपना दिखाने वाली सरकार ही डुबो रही देश की अर्थव्यवस्था: शशि थरूर
‘देश की बात’ में लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि मौजूदा समय में देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति बेहद ही निराशाजनक बनी हुई है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले पार्टी के कार्यक्रम 'देश की बात' में लोगों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि CAA और NRC के विरोध के बीच देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था का मुद्दा ठंडे बस्ते में जाता दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति बेहद ही निराशाजनक बनी हुई है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को लेकर किए गए अपने सभी वादों को पूरा करने में BJP सरकार पूरी तरह से विफल रही है।
कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में रिसर्च और विकास को बढ़ावा देने के लिए उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सरकार ने एक भी पैसा खर्च नहीं किया। उन्होंने कहा कि पिछले आम चुनावों में सरकार ने देश को 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने का सपना दिखाया था, लेकिन उस समय देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि अगर GDP 8 से 9 फीसदी की दर से भी बढ़ेगी तब भी भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन पहुंचने में कम से कम 9 साल लगेंगे। लेकिन सरकार ने उनकी बातों को नज़र अंदाज किया और उसका नतीजा आज देश के सामने है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia