नवजीवन बुलेटिन: देश में कोरोना की भयानक रफ्तार और राहुल बोले-PM ने भारतीय क्षेत्र को चीन के सामने आत्मसमर्पण किया
देश में कोरोना वायरस ने भयानक रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 14,516 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 375 लोगों की मौत हुई है और राहुल ने फिर सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने भारतीय क्षेत्र को चीन के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।
देश में कोरोना वायरस एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते हुए चार लाख की ओर पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे में 14,516 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इतने ही वक्त में 375 लोगों की मौत हुई है। आपको बता दें, यह एक दिन में आए अब तक के सबसे अधिक कोरोना वायरस के मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 के कुल मामले 3,95,048 हो गए हैं। इसमें से 2,13,831 ठीक हो चुके हैं, जबकि 1,68,269 एक्टिव केस हैं। कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 12,948 हो गई है। वहीं, पहले की तुलना में कोरोना की जांच में भी तेजी लाई गई है। पिछले 24 घंटे में 189869 लोगों की कोरोना की जांच की गई है। इससे एक दिन पहले 1,76,959 लोगों की कोरोना जांच की गई थी।
गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने मोदी सरकार से सवाल पूछते हुए ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री ने भारतीय क्षेत्र को चीन के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। अगर जमीन चीन की थी तो हमारे जवान क्यों मारे गए। उन्हें किस जगह मारा गया।' राहुल गांधी ने यह ट्वीट पीएम नरेंद्र मोदी के उस बयान के बाद दिया है, जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा था, 'न वहां (गालवान घाटी) कोई हमारी सीमा में घुसा हुआ है, न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है। आज हमारे पास ये कैपेबिलिटी है कि कोई भी हमारी एक इंच जमीन की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देख सकता है।
पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों को याद करते हुए वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने चीन को चेतावनी दी है। एयरचीफ मार्शल ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा है कि शहीद जवानों की शहादत बेकार नहीं जाने देंगे। एयरचीफ मार्शल ने कहा, 'LAC पर हम स्थिति को संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हम शांति से सभी मुद्दों को हल करना चाहते हैं, लेकिन हम चीन को ये भी बता देना चाहते हैं कि किसी भी आक्रमकता का जवाब देने के लिए हमारी सेना पूरी तरह से तैयार है।' उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्र को विश्वास दिलाता हूं कि हम गलवान घाटी के बहादुरों के बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे।
कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को प्लाज्मा थेरेपी दी गई है। उनका इलाज दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल, साकेत में इलाज चल रहा है जहां उन्हें प्लाज्मा थेरेपी दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री के नए सीटी स्कैन से पता चला था कि उनके फेफड़ों में एक पैच काफी बढ़ गया है और इससे समस्या भी बढ़ गई है। उन्हें प्लाज्मा थेरेपी के लिए मैक्स में शिफ्ट किया गया। इसके लिए राजीव गांधी अस्पताल ने परमिशन नहीं दी थी। जिसके बाद उन्हें उनके परिवार के आग्रह पर मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। सोमवार देर रात बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया था, जहां मेडिकल जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। आज फिर दोनों ईंधनों की कीमतें बढ़ी हैं। पिछले 14 दिनों में पेट्रोल जहां 7.62 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है वहीं डीजल की कीमत भी 8.28 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है। शनिवार, 20 जून को भी सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी किए। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत कल के 78.37 रुपये से बढ़कर 78.88 रुपये प्रति लीटर हो गई जो कि 51 पैसे प्रति लीटर महंगा है। इसी तरह डीजल की कीमत 77.06 रुपये से बढ़कर 77.67 रुपये प्रति लीटर हो गई जो कल के मुकाबले 61 पैसे महंगा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia