वीडियो: करोड़ों रुपये के नुकसान में चल रही है ये सरकारी कंपनी, Air India के बाद अब इसे भी खरीदेगा TATA

नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड का कलिंगनगर, ओडिशा में 1.1 मीर्ट‍िक टन क्षमता वाला एक इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट है। यह सरकारी कंपनी भी भारी घाटे में चल रही है और संयंत्र 30 मार्च, 2020 से बंद है। कंपनी पर 31 मार्च 2021 को 6,600 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का कर्ज और देनदारियां हैं।

user

नवजीवन डेस्क

देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने टाटा ग्रुप ने हाल में खस्ताहाल सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया (Air India) को खरीदा था। अब एक और बीमार सरकारी कंपनी उसकी झोली में आने वाली है। हम बात कर रहे हैं सरकारी कंपनी नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड की जिसे टाटा खरीदने वाली है। टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्‍टील की तरफ से इस एनआईएनएल का अध‍िग्रहण क‍िया जाएगा। इस वीडियो में जानिए आखिर क्या है पूरा मामला?

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia