नवजीवन बुलेटिन: शाहीन बाग मामले में 23 मार्च तक टली सुनवाई और केजरीवाल ने की सेना तैनाती की मांग
शाहीन बाग मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है, कोर्ट का कहना है कि फिलहाल माहौल सुनवाई के लिए ठीक नहीं है और दिल्ली में हिंसा के चलते तनाव बरकरार है, केजरीवाल ने इलाके में सेना की तैनाती की मांग की है।
शाहीन बाग मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है, कोर्ट का कहना है कि फिलहाल माहौल सुनवाई के लिए ठीक नहीं है। अब 23 मार्च को इस मामले में सुनवाई होगी। प्रदर्शन स्थल को खाली कराने की मांग वाली याचिका पर आज सुनवाई होनी थी। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने वार्ताकार नियुक्त किए थे। वार्ताकारों ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के बाद सुप्रीम कोर्ट में एक रिपोर्ट भी दाखिल की थी।
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा के चलते तनाव बरकरार है। प्रशासन की ओर से सख्त कदम उठाने के बाद भी उपद्रवि बाज नहीं आ रहे हैं। हालात बद से बदतर होने के कारण केजरीवाल ने सेना बुलाने की मांग है। तीन दिन से दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाक़ों में जारी हिंसा के बीच देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल ने हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया और स्थानीय समुदाय के नेताओं से चर्चा की है।
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा के बाद विपक्ष सख्त हो गया है। दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में हिंसा को लेकर चर्चा की गई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी महासचिव प्रियंका गांध, वरिष्ठ नेता एके एंटनी, केसी वेणुगोपाल और कई अन्य नेता शामिल हुए।
राजस्थान में बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। बारातियों से भरी बस नदी में गिरी है जिसमें 30 से ज्य़ादा लोगों की मौत की खबर है। राजस्थान के बूंदी में ये हादसा हुआ है। वहीं कई घायलों को नदी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। इनमें भी कईयों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia