वीडियो: बिहार के कैमूर में फरीयादी से दरोगा ने करवाया मसाज, वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने किया सस्पेंड
बिहार पुलिस के एक दरोगा को ड्यूटी के दौरान मालिश करवाना भारी पड़ गया है। कैमूर के चैनपुर दरोगा जाफर इमाम को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है।
बिहार के कैमूर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अपनी फरियाद दर्ज कराने आए एक फरियादी से दरोगा जफर इमाम ने थाने में अभद्र व्यवहार करते हुए अपनी मसाज कराते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो एक थाने का है। वीडियो वायरल होने बाद पुलिस अधिकारी हरकत में आये, जिसके बाद जिले के एसपी ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड करने का आदेश दिया।
खबरों के मुताबिक, मामला कैमूर के चैनपुर थाने का है। जहां पुलिस के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे लोगों से दरोगा अपनी सेवा करवा रहा है। इस दौरान दरोगा ने गाली गलौज भी की है। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने दरोगा की इस पूरी हरकत का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
चौंकाने वाली बात यह है कि जब यह पुलिसवाला थाने में अपना मसाज करवा रहा है उस वक्त वह वर्दी में है। मसाज करवाते इस वीडियो में पुलिस वाले को साफ तौर पर फरियादी से भी अभद्र भाषा में बात करते हुए सुना जा सकता है।
मामले को लेकर कैमूर के डीएसपी ने कहा कि आरोपी दरोगा जफर इमाम की हरकत से पुलिस की छवि में दाग लगा है। यही वजह है कि आरोपी के खिलाफ एसपी ने कड़ी कार्रवाई की है और उसे निलंबित करने के साथ-साथ लाइन हाजिर भी किया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia