वीडियो: मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि को दुल्हन की तरह सजाया गया, देशभर में जन्माष्टमी की धूम

जन्‍माष्‍टमी के पर्व श्री कृष्ण जन्मभूमि पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश भर में बेहद धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। कान्हा जी की नगरी मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि को दुल्हन की तरह सजाया गया है। श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के पर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से खास इंतजाम किए गए हैं। भगवान कृष्ण का जन्म भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। उनके जन्म के शुभ अवसर पर ही जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। लड्डू गोपाल का जन्म कराने के बाद उनकी पूजा-अर्चना सभी भक्त मध्य रात्रि से करने लगते हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia