नवजीवन बुलेटिन: शरद पवार के समर्थन में शिवसेना नेता संजय राउत और इंदौर के रिसॉर्ट से मिले एक ही परिवार के 4 लोगों के शव
शिवसेना के सांसाद संजय राउत ने शरद पवार का समर्थन करते हुए कहा कि शरद पवार भारतीय राजनीति के भीष्म पितामह हैं और दांते वादा में पहले चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस बीजेपी से 1756 वोटों से आगे चल रही है। जानिए इस घंटे की चार बड़ी खबरें।
पुलिस ने शुक्रवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार के (ईडी) के दफ्तर जाने के तय कार्यक्रम के मद्देनजर बलार्ड पियर स्थित ईडी कार्यालय के बाहर और दक्षिण मुंबई के दूसरे क्षेत्रों में धरा 144 लागू कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार रात कहा कि संभावित विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए, कार्यालय के बाहर धारा 144 लगाई गई। इसी बीच शिवसेना के सांसाद संजय राउत ने शरद पवार का समर्थन करते हुए कहा कि शरद पवार भारतीय राजनीति के भीष्म पितामह हैं।
छत्तीगढ़ के दंतेवाड़ा विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव की आज मतगणना हो रही है। पहचे चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस 1756 मतों से आगे चल रही है।
मध्य प्रदेश के इंदौर के खुदेल इलाके स्थित एक होटल के कमरे में गुरुवार को एक परिवार के चार सदस्यों के शव मिले हैं। उप-निरीक्षक राजेश डाबर ने बताया, “माता-पिता और दो बच्चों के शव बरामद किए गए हैं। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या प्रतीत होता है, आगे की जांच चल रही है।”
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia