वीडियो: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' का दूसरा दिन, मिल रहा भारी जनसमर्थन, कन्हैया कुमार बोले- जोश हाई है!

यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी के सवाल पर कन्हैया ने कहा कि समूह में शक्ति होती है। हमारा जज्बा हाई है। कन्हैया कुमार ने कहा कि ये यात्रा पूरे भारत को समेट कर चल रही है।

user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' का आज दूसरा दिन है। कन्याकुमारी के अगस्तीस्वरम में दूसरे दिन की यात्रा शुरू करने से पहले यहां कैंप में सुबह 7 बजे तिरंगा झंडा फहराया गया और झंडे को सलामी दी गई। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दूसरे दिन की शुरुआत की। पार्टी सांसद राहुल गांधी, वरिष्ठ नेता और सांसद पी. चिदंबरम, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य ने कन्याकुमारी के अगस्तीस्वरम में पदयात्रा शुरू की।

इस यात्रा में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भी शामिल हुए हैं। कन्हैया कुमार इस दौरान कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से जो मैंने पहले दिन महसूस किया है वो ये है कि कहीं ना कहीं कांग्रेस पार्टी लोगों को इमोशनली कनेक्ट कर रही है। यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी के सवाल पर कन्हैया ने कहा कि समूह में शक्ति होती है। कन्हैया ने कहा कि आंतरिक तौर पर हमारा जोश हाई है। कन्हैया कुमार ने कहा कि ये यात्रा पूरे भारत को समेट कर चल रही है। वहीं केंद्र पर हमला बोलते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि कभी ना कभी को मोदी जी सत्ता से हटेंगे ही।

कन्हैया कुमार ने आगे कहा कि इस यात्रा से जो ग्राउंड पर बाते पता चल रही है वो ये है कि लोग इस यात्रा को प्यार दे रहे हैं। इस यात्रा को अपने घरों की खिड़की में खड़े होकर मोबाइल पर कैप्चर कर रहे हैं। डिजिटल ने लोकतंत्र को एक नया आकार दे दिया है। इसके अलावा इस यात्रा में ये भी देखने को मिला कि तकनीक कैसे ग्लोबल कलचर क्रिएट करता है। हमारे बिहार में जिस तर मंदिरों में भजन बजते हैं ऐसे ही यहां भजन सुनाई दे रहे हैं। लाउडस्पीकर अगर एक ग्लोबल तकनीक है तो ये लाउडस्पीकर के साथ एक रिलिजियस कलचर भी ग्लोबल सेप लेता है। कन्हैया कुमार ने कहा कि मैं स्वेच्छा से इस यात्रा का हिस्सा हूं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia