वीडियो: दिल्ली की आबोहवा में घुला प्रदूषण का जहर, SC की फटकार के बाद जागी सरकार! लगाई गई कई पाबंदियां

दिल्ली एनसीआर के लोगों को फिलहाल वायु प्रदूषण से राहत मिलती नहीं दिख रही है। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली और केंद्र सरकार ने बैठक की है, जिसमें कई तरह के फैसले लिए गए हैं, इनमें स्कूल कॉलेजों को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला भी शामिल है।

user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में वायु प्रदूषण की मार अब स्कूल, कॉलेजों पर पड़ रही है। दिल्ली और NCR के आस पास के शहरों के सभी स्कूल और कॉलेजों को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला किया गया है।

बुधवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स औसतन 379 है , जोकि बहुत खराब कैटेगरी में है । प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए पर्यावरण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने हरियाणा ,राजस्थान ,उत्तर प्रदेश और दिल्ली के साथ बैठक कर तमाम दिशानिर्देश जारी किए गए।

इस कमिशन ने अपने निर्देश में कहा है कि कम से कम 50 फीसदी सरकारी अधिकारियों को 21 नवंबर तक वर्क फ्रॉम होम की इजाजत देनी चाहिए। इसके अलावा प्राइवेट ऑफिसों में भी इस तरह के इंतजाम किए जाने चाहिए। आगामी 21 नवंबर तक दिल्ली में सभी ट्रकों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia