नवजीवन बुलेटिन: राहुल के साथ बर्बरता को शिवसेना ने बताया लोकतंत्र पर गैंगरेप! हाथरस में ओब्रायन से धक्का-मुक्की
पीड़ित परिवार से मिलने हाथरज जा रहे राहुल गांधी के साथ यूपी पुलिस की बदसलूकी को लेकर शिवसेना ने सरकार पर हमला बोला है, शिवसेना ने इसे लोकतंत्र पर गैंगरेप बताया है और राहुल गांधी के बाद अब यूपी पुलिस ने TMC नेताओं के साथ धक्का मुक्की की है, जिसमें डेरेक ओ ब्रायन को चोट आई है।
नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। पंजाब के किसानों ने गुरुवार से अनिश्चितकालीन 'रेल रोको' आंदोलन शुरू किया है। वहीं आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से किसानों को लेकर ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि इस देश के मज़दूर-किसान का परिश्रम आत्मनिर्भरता का सबसे उम्दा उदाहरण है। उन्हें इज़्ज़त और अपनी मेहनत की सही कमायी मिलनी ही चाहिए। जय श्रमिक जय जवान जय किसान! साथ ही राहुल गांधी ने एक न्यूज़ की रिपोर्ट भी पोस्ट की है। जिसमें लिखा है, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने गुजरात सरकार के 17 व 20 मार्च के नोटफिकेशन को खारिज कर दिया है। साथ ही कहा है कि लेबर आर्थिक गतिविधियों के मेरुदंड होते हैं और उन्हें ओवरटाइम के भुगतान से वंचित नहीं किया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती की कथित रेप और अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान मौत होने के मामले में देश में गुस्सा है। विपक्षी पार्टियां राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साध रहे हैं। गुरुवार को पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस जा रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की हुई। इसे लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई और इसे देश के लोकतंत्र पर गैंगरेप बताया है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, "राहुल गांधी एक राष्ट्रीय स्तर के राजनेता है। उनका कॉलर पकड़ा गया और जमीन पर धक्का दे दिया। यह एक तरीके से देश के लोकतंत्र का गैंगरेप है। इसकी जांच होनी चाहिए।
गुरुवार को पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ जो बर्बरता यूपी पुलिस ने की एक बार फिर शुक्रवार को वही चीज देखने को मिली। आरोप है कि पीड़िता के परिजनों से मिलने हाथरज जा रहे डेरेक ओ ब्रायन समेत टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल को हाथरस के बॉर्डर पर रोका गया है। बताया जा रहा है किडेरेक ओ ब्रायन के साथ धक्का मुक्की की गई है। उनपर हमला हुआ है जिससे वह घायल हो गये हैं। आपको बता दे, प्रतिनिधिमंडल हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहा था। इससे पहले गुरूवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ यूपी पुलिस ने धक्का मुक्की की थी, जिससे राहुल गांधी नीचे गिर गए थे।
हाथरस गैंगरेप की घटना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। केजरीवाल ने कहा है कि हाथरस की घटना बहुत दर्दनाक है और पीड़ित परिवार के साथ सरकार का आचरण भी ठीक नहीं है। हम लोकतंत्र में रह रहे हैं और सत्ता में बैठे लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि वे इस देश के मालिक नहीं बल्कि सेवक हैं। इससे पहले बीते दिनों केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि हाथरस की पीड़िता का पहले कुछ वहशियों ने बलात्कार किया और फिर पूरे सिस्टम ने बलात्कार किया। पूरा प्रकरण बेहद पीड़ादायी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia