रोहित शेखर को 7 महीने पहले से थी मौत की आशंका, जानिए इस घटना से जुड़ी पूरी कहानी
रोहित शेखर की हत्या के मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट में पुलिस ने इस मामले में एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया है कि रोहित ने अपनी मौत से करीब 7 महीने पहले ही ये कहा था कि उसकी पत्नी उसे बर्बाद कर देगी, उसका सब कुछ ले लेगी।
रोहित शेखर की हत्या के मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट में पुलिस ने इस मामले में एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया है कि रोहित ने अपनी मौत से करीब 7 महीने पहले ही ये कहा था कि उसकी पत्नी उसे बर्बाद कर देगी, उसका सब कुछ ले लेगी।
आगे हम आपको बताएंगे कि रोहित ने अपूर्वा क्या इल्जाम पर लगाए थे.... और जानेंगे इस घटना से जुड़ी पूरी कहानी…
खबरों के मुताबिक पिछले साल सितंबर में रोहित की बाईपास सर्जरी हुई थी। सर्जरी के कुछ घंटों बाद रोहित ने अपने फोन में एक वीडियो रिकॉर्ड कर अपनी बीवी अपूर्वा से जान का खतरा बताया था। उस वीडियो में रोहित ने कहा था, 'उसने मुझे बर्बाद करने की धमकी दी है और मेरे पास जो कुछ भी है वो उसे छीन लेगी। मेरी पत्नी अपूर्वा शुक्ला मुझे ब्लैकमेल कर रही है और मेरी संपत्ति हथियाने के लिए मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। अगर भविष्य में मुझे कुछ हो जाता है तो इस वीडियो को मेरा मृत्युकालिक कथन माना जाए।'
रोहित शेखर ने ये वीडियो पिछले सितंबर में इसलिए बनाया था क्योंकि जब वह सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ था तो अपूर्वा ने कई परेशानियां खड़ी की थीं। इस वीडियो के ठीक 7 महीने बाद रोहित को अपने घर में मरा पाया गया। यह वीडियो एक पेन ड्राइव में सेव था जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया था। अब पुलिस की चार्जशीट में एक अहम सबूत के तौर पर दर्ज है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि अपूर्वा ने पिछले साल सितंबर में पति रोहित को अस्पताल में बहुत बेइज्जत किया था। अपूर्वा ने रोहित देख लेने की भी धमकी दी थी। पुलिसवालों ने जांच के दौरान 18 सितंबर को रिकॉर्ड किया एक और वीडियो जब्त किया है, जिसमें अपूर्वा अपने दुर्व्यवहार के लिए रोहित से माफी मांगती दिख रही है।
बता दें कि 16 अप्रैल को रोहित शेखर अपने डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास में मृत पाए गए थे। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में उनकी पत्नी अपूर्वा को अरेस्ट किया था। 24 अप्रैल को अपूर्वा को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Delhi Police
- दिल्ली पुलिस
- चार्जशीट दाखिल
- रोहित शेखर तिवारी
- अपूर्वा शुक्ला
- Apoorva Shukla
- Rohit Shekhar Death
- हत्या का मामला