आपने भी ले रखा है होमलोन? महीने भर में RBI ने दिया दूसरा झटका, फिर बढ़ेगी EMI, जानें जेब कितनी कटेगी?
भारतीय रिजर्व बैंक ने फिर से नीतिगत दरों (RBI Repo Rate) में बढ़ोतरी की है। महीने भर में आरबीआई ने दूसरी बार जनता तो झटका दिया है। पिछले ही महीने रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की थी।
देश में बढ़ती महंगाई, डीजल, पेट्रोल, गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के बीच अब RBI ने आम आदमी को बड़ा झटका दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने फिर से नीतिगत दरों (RBI Repo Rate) में बढ़ोतरी की है। महीने भर में आरबीआई ने दूसरी बार जनता तो झटका दिया है। पिछले ही महीने रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की थी और अब इस महीने फिर से 0.50 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है।
अब रेपो रेट की नई दर 4.90 फीसदी हो गई है। इस बढ़ोतरी के चलते फिर से आपकी ईएमआई महंगी हो जाएगी। ऐसे में आपको ये समझना जरूरी है कि ऐसा होता है तो आप पर ईएमआई का बोझ कितना बढ़ेगा। देखें ये रिपोर्ट
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia