नवजीवन बुलेटिन: 'डॉक्टर्स डे' पर राहुल गांधी ने स्वास्थ्य कर्मियों से की चर्चा और 24 घंटे में कोरोना से 507 लोगों की मौत

डॉक्टर्स डे के मौके पर राहुल गांधी ने फ्रंटलाइन पर लड़ाई लड़ रहे डॉक्टरों से बातचीत की, इस दौरान इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, केरल और ऑस्ट्रेलिया से महिला और पुरुष डॉक्टर जुड़े और पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 18,653 नए मामले सामने आए और 507 मरीजों की मौत हुई।

user

नवजीवन डेस्क

कोरोना संकट काल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक्सपर्ट के साथ बातचीत का दौर जारी है। बुधवार को डॉक्टर्स डे के मौके पर राहुल गांधी ने फ्रंटलाइन पर लड़ाई लड़ रहे डॉक्टरों से बातचीत की। राहुल गांधी ने स्वास्थ्य कर्मियों को सलाम करते हुए उनसे कोरोना को लेकर चर्चा की। राहुल गांधी के साथ इस चर्चा में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, केरल और ऑस्ट्रेलिया से महिला और पुरुष डॉक्टर जुड़े। राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि आप हमें गर्व महसूस करवाते हैं, आप लोग देश के प्रतिनिधि हो। हम आपके अनुभव को जानना चाहते हैं कि इस दौरान आप कैसे काम कर रहे हैं। ये वक्त आप सभी के लिए मुश्किल होगा। राहुल ने कहा कि दिल्ली में अब टेस्टिंग ही नहीं करने दे रहे हैं। जो डॉक्टर बाहर काम कर रहे हैं, वो भारत के डॉक्टरों को क्या सलाह देंगे। राहुल ने सवाल किया कि आखिर दुनिया में भारतीय डॉक्टरों की इतनी इज्जत कैसे है, लोग कहते हैं कि हम इनके बिना अस्पताल नहीं चला सकते हैं। राहुल ने सवाल किया कि हमें क्या करना चाहिए आपकी मदद के लिए।। डॉक्टर ने कहा कि आप हमसे बात करते रहिए, वो अच्छा है।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18,653 नए मामले सामने आए और 507 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। ये दूसरी बार है जब देश में एक दिन में 500 से अधिक लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 5,85,493 हो गई है, वहीं 17,400 की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 2,20,114 है। अगर ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो इनकी संख्या भी तेजी से आगे बढ़ रही है और पिछले 24 घंटे में 13,157 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,47,979 हो गई है जो कुल मामलों की 59.43 प्रतिशत है। अगर टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 2,17,931 टेस्ट किए गए और अब तक कुल 88.26 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

जम्मू-कश्मीर के सोपोर के बारामूला में बुधवार की सुबह CRPF के जवानों पर आतंकियों ने हमला कर दिया, जिसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस हमले में G/179 बटालियन का एक जवान शहीद हो गया है। हमले में तीन अन्य जवान जख्मी हुए हैं, वहीं एक नागरिक की मौत भी हुई है। कश्मीर ज़ोन पुलिस ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। ट्वीट में बताया गया है कि सोपोर के इस आतंकी हमले में एक सीआरपीएफ जवान और एक नागरिक की जान गई है, वहीं तीन जवान घायल हुए हैं। इलाके की घेराबंदी करके आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia