नवजीवन बुलेटिन: राहुल बोले- सरकार गूंगी तो थी ही, शायद अंधी-बहरी भी है, विमान हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आशा वर्कर्स के हड़ताल पर जाने का मुद्दा उठाया है, राहुल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार गूंगी तो थी ही, अब शायद अंधी-बहरी भी है और केरल के कोझीकोड एयरपोर्ट पर हुए विमान हादसे में मरने वालों की संख्या 18 पहुंच गई है।

user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आशा वर्कर्स के हड़ताल पर जाने का मुद्दा उठाया है। उन्‍होंने शनिवार को एक ट्वीट में कहा कि 'आशा कार्यकर्ता सही मायने में हेल्‍थ वॉरियर्स हैं, लेकिन वे आज अपने हक के लिए हड़ताल करने पर मजबूर हैं।' कांग्रेस नेता ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "सरकार गूंगी तो थी ही, अब शायद अंधी-बहरी भी है।" बता दें कि देश की करीब 6 लाख आशा वर्कर्स विभिन्‍न मांगों को लेकर 7 अगस्‍त से दो दिवसीय हड़ताल पर हैं। देश की करीब 6 लाख आशा वर्कर्स मांग कर रही हैं कि उन्‍हें टाइम से सैलरी मिले। उन्‍होंने सैलरी बढ़ाने की डिमांड रखी है ताकि वे कोरोना महामारी के समय जिस तरह से मदद कर रही हैं, वो जारी रख सकें। उनके संगठन की डिमांड है कि बीमा और जोखिम भत्‍ते जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं।

केरल के कोझीकोड एयरपोर्ट पर हुए विमान हादसे में मरने वालों की संख्या 18 पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक विमान से डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (DFDR) कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर बरामद कर लिया गया है। जिसे आगे की जांच के लिए दिल्ली लाया जाएगा। बता दें कि यह विमान वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से कालीकट आया था और इसमें कुल 195 लोग सवार थे। जब यह विमान कालीकट एयरपोर्ट पहुंचा तो वहां पर भारी बारिश थी। जब विमान रनवे पर उतरा तो यह फिसल गया और गहरी खाई में गिर गया जिससे विमान के दो टुकड़े हो गए। कोझिकोड में हुए विमान हादसे पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि हादसे में 2 पायलट समेत 18 लोगों की मौत हुई है, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। 127 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। शुक्र है कि विमान में आग नहीं लगी।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में लगातार तेज है। देश में हर दिन कोरोना से संक्रमितों और मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। तमाम सावधानियों के बावजूद इस खतरनाक वायरस का फैलाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में कोविड-19 के एक दिन में 61,537 नए मामले आने के साथ ही शनिवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 20,88,611 पर पहुंच गई है जबकि 933 और लोगों के दम तोड़ने से मृतकों की संख्या 42,518 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार अब तक कोरोना वायरस के 14,27,005 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 68.32 प्रतिशत हो गई है।

गिरीश चंद्र मुर्मू ने भारत के नए नियंत्रक व महालेखा परीक्षक यानी सीएजी के तौर पर शपथ ले ली है। संस्थान के 162 साल लंबे इतिहास में ये पहली बार है, जब आदिवासी समुदाय से आने वाला कोई व्यक्ति सीएजी बना है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुर्मू को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई और इस दौरान खुद पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन में मौजूद रहे। बता दें, गिरीश चंद्र मुर्मू ने गुरुवार की शाम जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर के पद से इस्तीफा दिया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia