वीडियो: पुलवामा हमले को लेकर मुंबई में प्रदर्शन, लोकल ट्रेनें रोकने की कोशिश, पुलिस का लाठी चार्ज
आज सुबह प्रदर्शनकारियों ने मुंबई के कई रेलवे स्टेशनों के ट्रैक पर इकट्ठा हेकर रेल सेवा भी बाधित करने की कोशिश की। मुंबई पुलिस ने भीड़ को शांत करने की कोशिश की लेकिन जब बात नियंत्रण से बाहर हो गयी तो पुलिस को लोगों पर लाठी चार्ज करना पड़ा।
ये नज़ारा है मुम्बई के नालासुपारा रेलवे स्टेशन का जहां पुलवामा हमले को लेकर प्रदर्शनकारियों ने जम कर हंगामा किया। आज सुबह से ही प्रदर्शन कारियों ने रेलवे ट्रैक पर इकठ्ठा होकर रेल सेवा भी बाधित करने की कोशिश की। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने भीड़ को शांत करने की कोशिश की लेकिन जब बात नियंत्रण से बाहर हो गयी तो पुलिस को प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज करना पड़ा।
ट्रैक पर प्रदर्शन की वजह से मुंबई के विरार, भाईंदर और नाला सुपारा स्टेशन पर रेल यात्रा बाधित हुई थी लेकिन लाठी चार्ज के बाद मामला शांत हो गया है और फिलहाल सभी स्टेशनों पर रेल यात्रा सुचारू रूप से चल रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia