मुंबई एयरपोर्ट पर प्राइवेट विमान रनवे पर फिसला, प्लेन के हुए दो टुकड़े, 6 यात्री और दो क्रू मेंबर थे सवार
डीजीसीए सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, प्लेन हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है। वहीं कुछ रिपोर्ट में हादसे में तीन लोगों को चोट आने की बात कही जा रही है। इस बीच डीजीसीए के सूत्रों ने कहा कि चार्टर प्लेन कैसे फिसला, इसकी जांच की जा रही है।
मुंबई एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम को एक प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन की लैंडिंग के वक्त बड़ा हादसा हुआ है। एयरपोर्ट के रनवे 27 पर लैंडिंग के दौरान एक प्राइवेट चार्टर्ड विमान फिसला गया और हादसे का शिकार होकर दो टुकडों में बंट गया। घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से यह हादसा हुआ।
डीजीसीए ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि विशाखापत्तनम से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाला वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 वीटी-डीबीएल विमान मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे 27 पर उतरते समय रनवे पर फिसल कर हादसे का शिकार हो गया। विमान में 6 यात्री और 2 क्रू सदस्य सवार थे। भारी बारिश के कारण दृश्यता 700 मीटर थी। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
मुंबई एयरपोर्ट पर इस हादसे के कारण अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में रनवे पर तैनात दमकल की गाड़ियां और सुरक्षाकर्मी दुर्घटनाग्रस्त प्लेन के पास पहुंचे और उस पर पानी की बौछार शुरू कर राहत कार्य प्रारंभ कर दिया। बताया जा रहा है कि प्लेन में कोई भी वीआईपी मौजूद नहीं था।
डीजीसीए के सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, प्लेन हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है। वहीं कुछ रिपोर्ट में हादसे में तीन लोगों को चोटें आने की बात कही जा रही है। इस बीच डीजीसीए के सूत्रों ने कहा कि चार्टर प्लेन कैसे फिसला, इसकी जांच की जा रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia