स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों से खौफजदा लोग, जानें क्या है ये वायरस, कब लेनी चाहिए मेडिकल हेल्प?
H1N1 स्वाइन फ्लू के लक्षण नियमित फ्लू के लक्षणों की तरह होते हैं, और इसमें बुखार, खांसी, गले में खराश, नाक बहना, शरीर में दर्द, सिरदर्द, ठंड लगना और थकान शामिल हैं।
देश में कोरोना संक्रमण के कहर के बीच अब स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों से लोग खौफजदा हैं। भारत की आर्थिक राजधानी के लोग भी इसे लेकर चिंतित हैं। बीएमसी के आंकड़ों की मानें को शबर में इस महीने अब तक स्वाइन फ्लू के 11 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
उधर, डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि वायरल संक्रमण शहर में फिर से पांव पसार रहा है और जिन लोगों का कोविड -19 टेस्ट निगेटिव आ रहा है उनका एच 1 एन 1 टेस्ट किया जाना चाहिए।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia