वीडियो : देखें मुंबई रेल पुल हादसे पर लोगों का गुस्सा
मुंबई में शुक्रवार सुबह करीब 10.45 बजे एलफिंस्टन स्टेशन के फुट ओवर ब्रिजपर भगदड़ मचने से 22 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद लोगों में रेल मंत्री और बीजेपी सरकार को लेकर जबरदस्त गुस्सा है
मुंबई के एलफिंसटन रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर शुक्रवार को भगदड़ मच गई। आंकड़ों के मुताबिक, इस भगदड़ में 22 लोगों की मृत्यु हो गई और कई घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए परेल के केईएम हॉस्पिटल ले जाया गया है। ऐसीआशंका है कि मृतकों की संख्या और ज्यादा हो सकती है। यह घटना सुबह 10.45 बजे की है। घटना स्थल पर एनडीआरएफ और मेडिकल टीम पहुंच गई हैं। रेलवे प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
रेलवे पुल हादसे के बाद लोगों का गुस्सा, बीजेपी हाय-हाय के नारे लगे
मुंबई में एलफिंस्टन रोड स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर हादसे के बाद लोगों का गुस्सा फूट रहा है। लोगों ने रेल मंत्री पीयुष गोयल और बीजेपी सरकार हाय-हाय के नारे लगाए
हादसे से नाराज लोग, कहा रेलवे ने नहीं की कोई मदद
रेल पुल हादसे से लोग बेहद नाराज हैं। उनका कहना है कि इस पुल की देखरेख नहीं होती थी और इस पर क्षमता से अधिक लोगों का आना जाना था। उनका आरोप है कि रेलवे का कोई भी सुरक्षा कर्मी या अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। स्थानीय लोगों ने ही घायलों की मदद की और उन्हें एंबुलेंस तक पहुंचाया
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia