वीडियो: कोरोना वैक्सीन की उम्मीद को बड़ा झटका! अस्त्राजेनेका ने रोका टीके का ट्रायल, भारत में भी असर
दुनिया की बड़ी फार्मा कंपनियों में से एक अस्त्राजेनेका ने अपनी कोरोना वायरस वैक्सीन का ट्रायल रोक दिया है। इसका असर भारत में भी दिखा है। ड्रग कंट्रोलर का नोटिस मिलने के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोरोना वैक्सीन का ट्रायल रोक दिया है।
दुनिया भर में काल बनकर आए कोरोना वायरस का कहर अभी भी जारी है। दुनिया भर के वैज्ञानिक इसे काबू में करने की कोशिश में लगे हैं, इस दौरान कई तरह की बाधाएं भी आ रही है। दुनिया की बड़ी फार्मा कंपनियों में से एक अस्त्राजेनेका ने अपनी कोरोना वायरस वैक्सीन का ट्रायल रोक दिया है। ड्रग कंट्रोलर का नोटिस मिलने के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोरोना वैक्सीन का ट्रायल रोक दिया है। वैक्सीन की ग्लोबल रेस में सबसे आगे बताई जा रही ऑक्सफर्ड-अस्त्राजेनेका वैक्सीन का ट्रायल रुकने के बाद कई सवाल उठ खड़े हुए हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia